फूलपुर से पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की मुश्किल और भी बढ़ रही है। जी हां खुद माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है तो वहीं उसके दोनों बेटे उत्तर प्रदेश के जेल में बंद है सिर्फ पत्नी ही घर पर है। प्रशासन ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई के तहत अब तक करीब एक हजार करोड़ की सपंत्ति कुर्क कर चुकी है। लेकिन आज यानी शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर चुकी है।
बता दे प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश मौर्या के मुताबिक 14 सितंबर को फैजुल्लागंज के इंद्रापुरी कालोनी में स्थित अतीक अहमद के 8 करोड़ रुपये के बंगले को कुर्क किया था और इसके बाद अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही थी। इस संबंध में तहसील से भी सारा ब्योरा जुटा लिया गया है और साथ ही कोर्ट से भी इसे कुर्क करने केलिए आदेश हासिल कर लिया गया है। शनिवार यानी आज दोपहर को पुलिस टीम इन दोनों संपत्तियों को कुर्क करेगी।