इस वक्त सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को ट्रोल किया जा रहा है। उन पर सेना के अपमान का आरोप लग रहा है। आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक वीडियो पर अपनी राय रखी थी।
इस वीडियो में उपेंद्र द्विवेदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए भारतीय सेना के तैयार होने की बात कह रहे थे। इसी वीडियो को अपने ट्विटर पर रिट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा था कि गलवान हाय कह रहा है।

अब एक्ट्रेस का ये गलवान हाय कह रहा है वाला ट्वीट लोगों को रास नहीं आ रहा। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को सेना का अपमान करने वाला बता रहे हैं।
हालांकि इस ट्वीट में सेना के खिलाफ कोई भी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नही किया गया है जिससे हम ये समझे सेना को अपमानित किया गया है लेकिन ऐसा रिट्विट भी करने का कोई सेंस नही है
आपको बता दें ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट के बाद खुद सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया और उनके इस ट्वीट की आलोचना की है। अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा सामने आया है जिससे ऋचा चड्ढा के लिए मुसीबतें खड़ी हो गईं हैं।
दरअसल लोगों ने उनकी फिल्म फुकरे 3 को बायकॉट करने की मांग कर दी है। जी हां, फिल्म काफी समय से चर्चा में थी और यूजर्स अब इस फिल्म को ना देखने के लिए गुजारिश कर रहे हैं।
यही नहीं ऋचा चड्ढा के कुछ पुराने विडियोज को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमे वो पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर बात कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स कह रहे हैं कि ऋचा तो काफी पहले से ही देश के खिलाफ रही है। और पाकिस्तान के हित की बात करती हैं।
दरअसल ऋचा चड्ढा का ये वीडियो साल 2019 का है। इस वीडियो में रिपोर्टर ऋचा से पूछता है कि एक ओर पाकिस्तान हमारी फिल्में बैन कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर हमारे कलाकार वहां जाकर परफॉर्म करते हैं।
इस पर ऋचा चड्ढा ने कहा था कि मेरा नजरिया इस पर एकदम अलग है। मुझे लगता है कि आर्टिस्ट प्यार अमन की बात करते हैं। इस वीडियो में वो आगे कहती हैं कि मुझे लगता है कि आर्टिस्ट दोस्ती करवा सकता है। और ये लोग नहीं चाहते कि दोस्ती हो।
तो वहीं ऋचा चड्ढा कहती हैं कि अगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भगाने के बाद कोई अटैक नही होगा तो उन्हें बैन कर दीजिए। क्या कोई इसकी गारंटी देगा?
विवादों में घिरने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने बयान पर सफाई दी है। एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट पर अपने उस ट्वीट पर सफाई दी है जिस पर बवाल हो रहा है। ऋचा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा है कि उनका उद्देश्य सेना के अपमान का बिलकुल भी नहीं था।
मेरे तीन शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अगर मेरे ट्वीट से किसी का दिल दुखा हो तो मैं माफी मांगती हूं। इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा है कि मेरे नानाजी फौज में थे। मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।
सेना में जवान के शहीद होने पर उसके परिवार पर असर पड़ता है। मेरे लिए ये भावनात्मक मुद्दा है। खैर एक्ट्रेस ने तो माफी मांग ली है लेकिन देखना होगा अब इस मामले में क्या कुछ देखने को मिलेगा।