बिहार में बाघ के वजह से सनसनी मची हुई हैं आदमखोर हो चुके बाघ ने लोगों की नींद उड़ा दी है वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रघिया रेंज के बलुवा में शनिवार की सुबह बाघ ने मां-बेटे पर हमला कर मार दिया। जी हां खेत में सब्जी लेने गई महिला और उसके बच्चे को बाघ ने घसीट कर गन्ने के खेत में ले गया और मार डाला हालंकि लोगो के शोर की वजह से बाघ वहां से भाग गया । बता दे बिहार में बाघ ने पूरे 48 घंटो में चार लोगों को अपना शिकार बना चुका है। 48 घंटे में एक ही क्षेत्र में चार मौतों से दहशत है और ग्रामीण सहमे हुए हैं।
वीटीआर बिहार के चंपारण के साथ ही नेपाल और उत्तर प्रदेश तक फैले वनक्षेत्र का हिस्सा है। बता दें यहां जंगल के इर्द-गिर्द काफी गांव बसे हुए हैं वीटीआर सहित यूपी और नेपाल के इससे सटते जंगलों में 50 से अधिक बाघ होने का अनुमान है लेकिन ये बाघ आम तौर पर आबादी वाले इलाके में नहीं जाते हैं माना जा रहा है कि यह बाघ आदमखोर होने के कारण लगातार गांवों में जा रहा है।