हरियाणा के गुरुग्राम में G-20 समिट के लिए सड़क किनारे लगाए गए गमलों को चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान 50 साल के मनमोहन नाम के शख्स के रूप में हुई है। आपको बता दें कि चोरी की इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, वीडियो वायरल होते ही इस पर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी।
पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, गुरुग्राम में G-20 समिट की बैठक होने वाली है।
ऐसे में प्रशासन ने आसपास के इलाके को खूबसूरत बनाने के लिए सड़के किनारे फूलों के गमले लगाए गए हैं।
लेकिन मंगलवार को एक कार सड़क किनारे रुकती है और फिर फूलों के गमलों को लग्जरी कार की डिग्गी में दो शख्स डालते नजर आते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।