पॉपुलर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर बिहारी मजदूर पर हमले के फेक विडियों शेयर करने के आरोप में बिहार पुलिस ने बड़ी करवाई की है,
मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है और पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों ऐसी खबर आई आई कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले किए गए हैं, सोशल मीडिया पर यह न्यूज वायरल होने लगा, तब बिहार के मुख्यमंत्री ने जाँच के आदेश दिए, जाँच के बाद यह पाया गया कि बिहारी मजदूरों पर कोई हमला नहीं हुआ है।
जो विडियों वायरल हुआ था वो किसी व्यक्ति का हत्या का है, जाँच के बाद बिहार पुलिस ने बताया कि यह विडियों पुराना है, यह विडियों बिहार झारखंड के दो लोगों के विवाद का है और यह विडियों बिहार और तमिलनाडु संबंधित नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले से 30 विडियोज और सोशल मीडिया पोस्ट किए गए थे।
बिहार के जमुई जिले के अमन को गिरफ्तार किया गया. और युवराज सिंह और मनीष कश्यम पर भी केज दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूर के हमले(Tamilanadu violence video) का फेक विडियों वायरल करने का आरोप है।
मनीष कश्यप के चार अलग अलग बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, आईओसी के अनुसार सीबीआई खाते में 3 लाख 37 हजार 496 रुपए IDFC में 51069, HDFC में 3 लाख,37 हजार 463 रुपए और सच तक फाउंडेशन के HDFC खाते में 34 लाख,85 हजार, 909 रुपए पाया गया है।
वही IOU ने आगे बताया कि मनीष कश्यम नाम से संचालित @manishkashyap43 ट्विटर हैंडल से मनीष कश्यम की गिरफ्तारी वाली पिक्चर शेयर की गई थी.
बिहार पुलिस ने ट्विट में बताया कि बिहार मजदूरों के लिए भ्रामक विडियों बनाने के मामले में आर्थिक अपराध थाना कांड सं. 03/23 के तहत युवराज सिंह और मनीष कश्यप के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
आइए जानते हैं कौन हैं मनीष कश्यम?
आपको बता दें मनीष कश्यम सरकार और सिस्टम के खिलाफ बेबाक बयान देने के लिए जाने जाते हैं, हलाकिं ये कई मामलों में विवादों में फँस चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं।
मनीष कश्यम का जन्म 9 मार्च 1991 को हुआ,ये पश्चिमी चंपारण के डुमरी महनवा गाँव के रहने वाले हैं, इनका पूरा नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी, जिन्हे आज लोग मनीष कश्यम के नाम से जानते हैं, इनके फैन इन्हे सन ऑफ बिहार के नाम से जानते हैं.
मनीष कश्यक्ष की माँ मधु हाउसवाइफ हैं और पिता उदित कुमार भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं।
मनीष ने स्कूली शिक्षा अपने गाँव से की, इसके अलावा उन्होने पुणे के सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीयरिंग में बीई डिग्री ले चुके हैं।
मनीष कश्यम ने 2018 से विडियों बनाना शुरु किया।
2020 में चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा।
ये अपने विडियों में काफी बेबाक तरीके से बोलते हैं, आज उनके यूट्यूब चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राईबर हैं।
आपको बता दें कि मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है, 2019 में पश्वचिमी चंपारण में महारानी जानकी कुवंर अस्तपताल परिसर में किंग एडवर्ड vii के मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट भी किए थे जिसके लिए उन्हे जेल जाना पड़ा था।