मेरठ वासियों के लिए चिंताजनक खबर है मेरठ में लगातार हो रही बरसात के बाद डेंगू का खतरा और भी बढ़ गया है जिले में एक दिन में डेंगू के 17 नए मरीज सामने आए हैं तो वहीं इसमें व्यापारी से लेकर महिला भी डेंगू ग्रसित मिली है बेहतर इलाज के लिए 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं । स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50 से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि बच्चे जल्द ही स्वस्थ भी हो जा रहे हैं।
सोमवार को आए एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट में 17 लोगों में डेंगू मिला है इससे पहले से ही 4 मरीज डेंगू के शिकार है जिसमे 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 2 लोग घर में रहकर इलाज करा रहे हैं हालांकि 13 लोग डेंगू से ठीक भी हो चुके हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तेवतिया का कहना है कि डेंगू बच्चों के लिए भी खतरनाक है माता पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है बच्चा घर से बाहर खेलने जा रहा है ताे उसे फुल शर्ट या टीशर्ट और पैंट जरूर पहनाएं और कमरे को इस तरह से सुरक्षित रखें ताकि मच्छर अंदर न आने पाए। क्योंकि बच्चों के शरीर कोमल होते हैं और मच्छर के काटते ही वह डेंगू जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।
अब आपको डेंगू के लक्षण बताते है जिससे आप को तुरंत बीमारी पता चल सके और सही समय पर इलाज करवा पाए । डेंगू का पहला लक्षण है मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और दूसरा लक्षण है तेज बुखार और पूरे शरीर में दर्द साथ ही थकान भी तीसरा लक्षण है बार बार उल्टी आना और चक्कर सा महसूस होना ।
ये तो थे लक्षण अब आप को हम बताते है डेंगू से बचने के उपाय जो खास तौर पर हर किसी को पता होना जरूरी है हमेशा साफ और पूरी बाजू के कपड़े पहने और घर का बना ताजा और कम तेल वाला खाना ही खाए, घर के अंदर और घर के आसपास पानी जमा न होने दें, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखे और खास बात मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का जरूर उपयोग करे ।
अभी के लिए इतना ही आगे अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें वोकल न्यूज के साथ।