बॉलीवुड के डिस्को डांसर कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती आज पूरे 72 सालों के हो चुके हैं। मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 1976 की फिल्म मृगया से की थी। तब से लेकर आज तक इन्होंने डिस्को डांसर, गुड़िया, कस्तूरी जैसी करीब 350 बेहतरीन फिल्में दी हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 17 फिल्मों में डबल रोल निभाया है, जो हिंदी सिनेमा में अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं भारत की बात करें तो ये रिकॉर्ड मलयालम एक्टर प्रेम नाजिर के पास है, जिन्होंने 40 फिल्मों में डबल रोल प्ले किया। फिल्मों के अलावा मिथुन प्रॉपर्टी बिजनेस में भी मजबूत पकड़ रखते हैं। इनके मैसूर, मसिनागुड़ी जैसी देश की कई खूबसूरत लोकेशन पर बंगले, होटल, कॉटेज और आलीशान घर हैं।
अपने करियर में मिथुन ने खूब कामयाबी हासिल की, लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि एक समय में ये नक्सली हुआ करते थे। परिवार के साथ हुए एक हादसे से इन्हें नक्सलवाद से दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इसमें जान का खतरा था। आज जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें-