मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी। मैं अंग्रेजी के साम्राज्य को खत्म कर दूंगा, ताकि मध्यप्रदेश में हिंदी में पढ़ाई हो सके। गरीब के बेटा-बेटी यदि मेडिकल की पढ़ाई करते हैं, चाहे फिर वह प्राइवेट कॉलेज ही क्यों नहीं हो, उसकी फीस मामा भरेगा। संबल योजना के तहत प्रतिभावान बच्चों का खर्च सरकार उठाएगी। कॉलेज एडमिशन में लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही।
सीएम ने कहा – मैं देखता था कि गरीब माताएं बच्चे को जन्म देने के बाद एक सप्ताह भी आराम नहीं करती थीं। वे मेहनत मजदूरी करने बच्चे को लेकर निकल जाती थीं। उन्हें देखकर मैं सोचता था कि हे भगवान वो दिन कब आएगा, जब हमारी ऐसी माताएं-बहनें एक दो महीना आराम कर लें। इसलिए मामा ने उनके खाते में 16 हजार रुपए डालना शुरू किया। हम फिर से संबल योजना लागू करने जा रहे हैं। हम अवैध काॅलाेनियों काे वैध करेंगे… हर गरीब काे मकान बनाकर देंगे।
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। रोड शो की शुरुआत के पहले वे पंचम की फेल में मुन्ना कुन्हारे के घर में पहुंचे और यहां पर चाय-नाश्ता किया। मुन्ना ने सीएम को इंदौरी पोहे, कचौरी, खमण, जलेबी और तीखी और मीठी चटनी का नाश्ता करवाया। इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया भी मौजूद रहे।
सीएम ने मंच से इंदौर-2 नंबर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला की तारीफ करते हुए कहा कि आपने यहां कई विकास के काम किए हैं। अब अपना विस ऐसा बनाएं कि एक भी हितग्राही सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद प्राइवेट अस्पताल में भी 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। भाजपा का मेयर नहीं हुआ तो ठीक से काम नहीं कर पाएंगे। लड़ाई-झगड़े में ही पूरा समय निकल जाएगा। मेयर के बिना हम अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। मेयर तो ठीक पार्षद के बिना भी काम नहीं चलेगा, इसलिए हमारे पार्षदों को भी जिताएं।