मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की अकादमिक शाखा ने एक बड़ा आदेश जारी किया हैं। विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत देते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 के लिए फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोरोना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है और अभी भी इसमे कोई खास सुधार नही हुआ है इसलिए ये तीसरा वर्ष है जब किसी प्रकार के शिक्षण शुल्क वृद्धि नहीं की जा रही है।
एक ओर अभिभावको को इस फैसले से राहत मिलेगी लेकिन 3 सालों बाद निजी कॉलेज 10-20% फीस की बढ़ोतरी की तैयारी में बैठे थे, उनको ज़रूर झटका लगेगा।इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने भी बच्चों के लिए इस सत्र से नए नियम लागू कर दिये है।अब कोई भी स्कूल कक्षा पहली से आठवीं तक प्रवेश के लिए बच्चों से टेस्ट नहीं ले सकेंगा। ये नियम CBSE, ICSE और मध्यप्रदेश बोर्ड (MP BOARD) से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में लागू होगा।