एक बात तो तय है कि कितना भी कठिन काम हो लेकिन अगर इंसान के अंदर उसे करने की लगन है और वो उस मुकाम को हासिल करना चाहता है तो वो मुकाम उसे जरूर हासिल होगा।
अगर देखें तो दुनिया में बहुत ही कम लोग हैं, जो जन्म लेते ही अमीरी में जीते हैं। ज्यादातर लोगों को मेहनत करके ही अपना मुकाम बनाना पड़ता है।
जो लोग गरीबी से उठ कर उस मुकाम तक पहुंचते हैं तो दुनिया भी उन्हें सलाम करती है और भविष्य में और भी लोगों को उनसे प्रेरणा मिलती है जिसको देखकर लोगों के अंदर ये आत्मविश्वास आता है कि मैं भी ये काम कर सकता हूं।
सोशल मीडिया स्टार फैजू ने पॉडकास्ट शो में किया खुलासा
ऐसे ही एक व्यक्ति हैं मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख। वे टीवी और सोशल मीडिया स्टार हैं। हाल ही में उन्होंने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कुछ राज बताए हैं
हमेशा अपनी 15 से 20 सेकंड की वीडियो से फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले फैजल शेख का सफर बहुत ही कठिनाइयों से भरा रहा है।
वो फैजल शेख जो आज एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं वो एक वक्त में सड़कों के किनारे कपड़े बेचते थे। इसके साथ ही वो वीडियो भी बनाते थे।
वीडियो अपलोड करने के लिए 50 रुपए का करवाते थे रिचार्ज
लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए उनके पास डाटा नही होता था। उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वो वीडियो अपलोड कर सकें इसके लिए वो थोड़े थोड़े पैसे इक्कठे करके 50 रुपए का रिचार्ज करवाते थे और वीडियो अपलोड करते थे।
फैजल ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वे एक परफ्यूम के स्टोर में काम किया करते थे। वहां पर एक से बढ़कर एक खुशबूदार और महंगे परफ्यूम बिकते थे।
लड़की की खूबसूरती देख नर्वस हुए फैजु
उस शोरूम में 32 लड़कियां काम करती थी और उनके बीच वो अकेले एक ही लड़के थे। फैजल शेख ने बताया कि हर रोज की तरह एक दिन शाम के समय एक लड़की दुकान पर परफ्यूम खरीदने आई।
जिसके बाद हमेशा की तरह मैंने उसका हाथ पकड़कर उस पर परफ्यूम लगाया और फिर उसे हिलाया, ताकि उसे परफ्यूम की महक महसूस हो। फैजू ने कहा उस लड़की की खूबसूरती को देखकर वो काफी नर्वस हो गए।
जिसके बाद उनके हाथ से परफ्यूम की बोतल छूट गई और वो नीचे गिरकर टूट गई। फैजु के मुताबिक उस एक बोतल परफ्यूम की कीमत 14 हजार रुपए थी।
7 हजार रुपए महीने कमाते थे फैजू
फैजल ने आगे कहा कि जब वो अगले दिन काम पर पहुंचे तो उनके मालिक और जो लोग साथ में काम करते थे सबको उनकी गलती के बारे में पता चल चुका था। जिसके बाद वो अपने मालिक के पास गए और अपनी गलती मान ली।
जिसके बाद मालिक ने कहा कि उन्हें इस नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी और इसकी भरपाई उनकी सैलरी से होगी। उस वक्त फैजू को महीने के 7 हजार रुपये मिलते थे।
इसलिए 14 हजार रुपये का नुकसान पूरा करने के लिए उन्हें 2 महीने तक शोरूम में फ्री में काम करना पड़ा।
फैजू का खुद का हैं परफ्यूम ब्रांड
उन्होंने आगे कहा कि इस नुकसान की भरपाई पूरी होते ही उन्होंने वहां से नौकरी छोड़ दी और अब उन्होंने अपना एक परफ्यूम ब्रांड बना लिया है
जिसका टर्नओवर अब करोड़ों में है। एक गरीब परिवार से आने वाले फैजू ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनके फैंस उनके लिए दीवाने रहते हैं।