IPL के 33वें मैच में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया। चेन्नई को जीत के लिए 156 रन और आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी।
एमएस धोनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी। उन्होंने 13 गेंदों पर 28 रन बनाए। चेन्नई की 7 मैचों में ये दूसरी जीत है। वहीं, मुंबई की ये लगातार 7वीं हार है। प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे बचे सातों मैच जीतने होंगे।
चेन्नई की 7 मैचों में ये दूसरी जीत है। टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर CSK 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है। वहीं, मुंबई की ये लगातार 7वीं हार है।