इंडस्ट्री में अलग और लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना अब जल्द ही एक और नई फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। अभिनेता जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म अनेक में नजर आने हैं। फिल्म को लेकर दर्शक काफी बेताब हैं। फिल्म का शानदार ट्रेलर मेकर्स ने शुक्रवार को जारी कर दिया है।
फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता क्षेत्र और भाषा के आधार बंटे भारत पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को देख कहा जा सकता है कि इस फिल्म के जरिए अभिनेता एक बार फिर एक गंभीर मुद्दे को दर्शकों तक पहुंचाने वाले हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को हंसाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना इस बार अपनी फिल्म के पर्दे पर गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाते नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में एक्टर का एक्शन मोड वाला अंदाज लोगों को पसंद आएगा।