भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि वह अब विदेशी लीगों में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
विजय ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उन्होंने अपने करियर में 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
विजय ने 61 टेस्ट मैचों में 38.29 की औसत से 3982 रन रन बनाए। इस दौरान विजय का उच्चतम स्कोर 167 रन रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए।
हालांकि वह टेस्ट जैसी सफलता वनडे और टी20 में हासिल नहीं कर पाए।आपको बता दें जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक लगाने वाले विजय अगले 4 टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर हो गए थे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 2-2 टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला और उन्हें फिर कभी मौका नहीं मिला।