बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता राकेश रोशन जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। राकेश के इस जज्बे को देखकर फैंस हैरान हैं, वहीं कुछ इस वीडियो को काफी मोटिवेशनल भी बता रहे हैं। दरअसल राकेश की उम्र 72 साल है और इस उम्र में इतनी डेडिकेशन के साथ वर्कआउट करना वाकई में काबिले तारीफ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, ‘गोल्स’।
वहीं उन्होंने हैशटैग में लिखा, ‘मेरे पापा मुझसे ज्यादा कूल और फिट हैं।’ वीडियो में राकेश, डम्बल उठाते दिखई दे रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस वीडियो पर रिएक्ट कर राकेश की तारीफ कर रहे हैं।