रणबीर कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म शमशेरा का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वह लार्जर देन लाइफ कैरेक्टर में नजर आएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर इमोशनल होते हुए कहा कि काश पापा होते तो वह मेरी फिल्म देखकर अपना रिएक्शन जरूर देते। ऋषि कपूर के निधन को दो साल हो गए हैं लेकिन बेटा रणबीर और पत्नी नीतू हमेशा उनको याद करती रहती हैं।
इंटरव्यू में रणबीर अपने पापा को याद करते हुए कहा, अगर पापा जिंदा होते तो शमशेरा में मुझे देख बहुत खुश होते। पापा हमेशा ईमानदारी से फिल्मों की आलोचना करते थे। अगर कोई फिल्म उन्हें कुछ पंसद आया तभी वह अच्छा बोलते थे, लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आया तो सिरे से नकार देते थे। मेरे काम के साथ वह हमेशा यही किया करते थे। वो मेरे सच्चे क्रिटिक थे। इसीलिए यह मेरे लिए बहुत दुख की बात है कि वह इस बार मेरी फिल्म नहीं देखेंगे।
फिल्म पर बात करते हुए रणबीर ने कहा कि मैं शमशेरा को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं और खुश हूं कि करियर में इस तरह कि फिल्म करने को मिल रही है। मुझे उम्मीद है कि पापा जहां कहीं भी होंगे मुझे देखकर गर्व महसूस करते होंगे।