टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और नागिन 6 में एहम रोल निभा रहीं महक चहल की तबीयत खराब होने के वजह से वो पिछले 8 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं उनकी तबीयत इतनी खराब थी कि वो ICU में वेंटिलेटर पर एडमिट थी
लेकिन अब महक का हेल्थ अपडेट सामने आया है हाल ही में महक ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है
महक ने कहा मुझे निमोनिया हुआ है 2 जनवरी को मैं अचानक गिर गई थीं, उस समय मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी, जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मैं 3-4 दिन तक ICU में ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थी, इसके बाद मेरा CT स्कैन हुआ।
मैं अभी भी हॉस्पिटल में ही हूं और यहां पर मेरा इलाज चल रहा है। यहां मुझे 8 दिन हो गए हैं। हालांकि, अब मैं नॉर्मल वार्ड में आ गई हूं और मेरी सेहत में काफी सुधार आया है, लेकिन ऑक्सीजन लेवल अभी भी ऊपर नीचे हो रहा है। मेरे दोनों लंग्ज इंफेक्टेड थे।