भारतीय सिनेमा जगत में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हुई हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाया है। चालीस के दशक में भी ऐसी ही एक अदाकार नसीम बानू थी, जिन्हें ब्यूटी क्वीन और पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था। आज के सिने प्रेमी शायद ही उन्हें जानते होंगे। 1930 के दशक से करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने 1950 दशक तक अपनी एक्टिंग को जारी रखा था। नसीम बानू फेमस अदाकारा सायरा बानो की मां और एक्टर दिलीप कुमार की सास थीं। आज उन्हीं नसीम बानू की बर्थ एनिवर्सरी है।
नसीम बानू का असली नाम रोशा आरम बेगम था। उनका जन्म 4 जुलाई 1916 को में पुरानी दिल्ली में हुआ था। नसीम की मां, शमशाद बेगम अपने समय की एक प्रसिद्ध गायिका थी। नसीम बानू की परवरिश शाही ढंग से हुई थी और वह स्कूल पढ़ने के लिए भी पालकी से जाती थीं। नसीम की सुंदरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें किसी की नजर ना लगे इसलिए वह हमेशा पर्दे में रहती थीं।