केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार यानी आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB करीब 25,000 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट करेगा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभियान चलाकर बड़ी संख्या में ड्रग्स की खेप को जब्त किया था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक जून से एक विशेष अभियान चलाकर 75वीं वर्षगांठ के मौके पर तय किया कि वह सभी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा जब्त ड्रग्स को नष्ट करेगा। इससे पहले 30 जुलाई को करीब 82,000 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थ नष्ट किया गया।
एनसीबी शनिवार को करीब 11,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करेगा। इसके अलावा लगभग 13,675 किलोग्राम जब्त किए गए नशीले पदार्थ (हेरोइन, गांजा, कोडीन कफ सिरप, मादक गोलियां) को नष्ट किया जाएगा।