दुनिया हर दिन प्रगति कर रही है. आज से 50 साल पहले हम जिन चीज़ों की कल्पना भी हम नहीं कर सकते थे, वो आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं. ये सब कुछ विज्ञान और वैज्ञानिकों की बदौलत संभव हो पाया है.

पहले छोटी-छोटी मशीनें और फिर रोबोट्स ने हमारी ज़िंदगी का काफी आसान किया. आजकल वैज्ञानिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ह्यूमेनॉइड रोबोट्स भी बना रहे हैं, जो अपनी कुशलता से सभी को दंग कर देते हैं.

पहले भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ऐसी मशीनें बनाई गई हैं, जो हमारे काम को आसान कर रही हैं. अब चीन की मेटावर्स कंपनी NetDragon Websoft ने अपनी कंपनी के बॉस के तौर पर एक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ह्यूमेनॉयड रोबोट को नियुक्त किया है.

ये दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है, जो पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है.सुनने में ये किसी साइंस फिक्शन मूवी की तरह लग रहा है लेकिन चीन की मेटावर्स कंपनी ने एक रोबोट को अपनी कंपनी के CEO के तौर पर नियुक्त किया है.

कंपनी का नाम NetDragon Websoft है और ये मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम्स और मोबाइल एप्लिकेशन बनाती और ऑपरेट करती है. कंपनी के नए रोबोट CEO का नाम ‘Ms Tang Yu’है और ये एक ह्यूमेनॉइड रोबोट है.

इस तरह फुजियान प्रांत की NetDragon Websoft दुनिया की वो पहली कंपनी बन गई है, जिसने किसी मशीन यानि रोबोट को एक्ज़ीक्यूटिव पोजिशन पर नियुक्त किया है.CEO के तौर पर तांग यु कंपनी के संगठन और कौशल विभाग का नेतृत्व करेगा.

NetDragon Websoft 10 बिलियन अमेरिकन डॉलर्स की वैल्यू वाली कंपनी है और उसने बाकायदा प्रेस रिलीज़ के ज़रिये ये बताया है कि वो रोबोट को कंपनी के बॉस के तौर पर चुन रहे हैं. तांग यु रोबोट टैलेंट डेवलेपमेंट में भी अपनी भूमिका निभाएगा और डेटा एनालिसिस में भी मदद करेगा.

कंपनी का कहना है कि वो अपने इस कदम से ये साबित करना चाहते हैं कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को स्वीकार करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. साल 2017 में चीन के अलीबाबा फाउंडर जैक मा ने ये भविष्यवाणी की थी कि 30 साल बाद रोबोट सीईओ के तौर पर काम करने लगेंगे.