बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कई दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं।
अभी हाल ही में राखी सावंत की मां का निधन हुआ था जिससे अभी राखी सावंत पूरी तरह से बाहर निकलती तब तक राखी के सामने एक और बड़ी दिक्कत आ गई हैं।
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही राखी ने अपनी शादी से पर्दा उठाया था मिडिया के सामने शादी की तस्वीरे के साथ साथ इस्लाम कबूल करने का वीडियो भी शेयर किया था।
फोटोस दिखाते हुए राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल शादी को दुनिया के सामने कुबूल नही कर रहा हैं जैसे तैसे ये मामला सुलझा ही था तो वहीं एक बार फिर राखी सावंत मीडिया के सामने रो रो कर अपनी शादी शुदा जिंदगी के बारे में बता रहीं हैं
अगर आदिल मेरे साथ लॉयल नहीं हैं तो कहना चाहती हूं वह आपके साथ भी लॉयल नहीं हो सकते। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते।
मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी। तलाक की धमकी मत देना। राखी सावंत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।