राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने कर्नाटक में भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल की।
इस चार्जशीट में NIA ने कहा है कि लोगों में डर फैलाने के लिए PFI ने बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की थी।
चार्जशीट में कहा गया है कि 2047 में देश में इस्लामी शासन लागू करने के अपने एजेंडे के तहत PFI लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था और प्रवीण नेत्तारू की हत्या भी इसी साजिश का हिस्सा थी।
सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि PFI अपने एजेंडे के तहत लोगों में डर का माहौल पैदा करना चाहता था। इसके लिए PFI ने एक खुफिया टीम बनाई हुई थी, जिसे सर्विस टीम या फिर किलर स्कवाड कहा जाता था।
ये टीम ही लोगों की टारगेट किलिंग करती थी।इस सर्विस टीम को हथियारों से लैस किया गया था और साथ ही इन्हें समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले और अपने ‘दुश्मनों’ की पहचान, उन पर नजर रखने और उनकी हत्या करने की ट्रेनिंग दी गई थी।