दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही एक और युवती की हत्या करने के का सामने आया है। क्राइम ब्रांच के DCP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया,
आरोपी साहिल गहलोत और निक्की यादव 4 साल से लिव-इन में रह रहे थे लेकिन साहिल के परिवार वालों को निक्की पसंद नही थी जिसके कारण 9 फरवरी को मंगनी और 10 को शादी के डेट फिक्स कर दी थी।
इतना ही नही साहिल ने मंगनी कर भी ली जिसके बाद वो निक्की से मिलना गया जहां उन दोनो की बहस हो गई जिसके बाद साहिल ने मोबाइल के चार्जर की तार से गला घोट कर निक्की की हत्या की
और अपने ढाबे के फ्रिज में लाश छुपा दी और अगले दिन 10 फरवरी को शादी कर ली।
तो वहीं ढाबे में लाश छिपी होने की जानकारी एसआई सुरेश कुमार को मिली और इस पूरी घटना का खुलासा हुआ।