डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म दसवीं को एक साल पूरे हो गए हैं फिल्म पिछले साल आज ही के दिन यानी 7 अप्रैल को प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ निमरत कौर और यामी गौतम लीड रोल में थे। तो वही फिल्म के एक साल पूरे होने पर निमरत कौर को एक शानदार गिफ्ट मिला हैं।
निमरत ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए लिखा, मुंबई सिर्फ सपनों का शहर नहीं है यह वो शहर है, जहां सपने साकार होते हैं।
एक्शन और कट के बीच अमिताभ बच्चन के साथ सेक्शन 84 में अमर हो जाना, एक छोटे शहर से बड़े सपने लेकर आयी लड़की के लिए मुंबई का तोहफा है।
आपको बता दें रिभु सेनगुप्ता निर्देशित सेक्शन 84 में निमरत की एंट्री हुई है जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं।
तो वहीं दसवीं के एक साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने निमरत को हाथ से लिखे नोट के साथ गुलदस्ता भी भेजा।