IPL 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ा ऐलान किया है। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह KKR ने मीडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज नितीश राणा को टीम का कप्तान चुना है।
IPL फ्रेंचाइजी KKR ने इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि नितीश राणा साल 2018 से केकेआर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
तबसे लेकर अब तक राणा ने केकेआर के लिए 74 मैचों में 135.61 के स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं। IPL के पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के बाद राणा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
इसके अलावा नीतीश राणा को डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव भी है। हालंकि देखना होगा कि श्रेयस अय्यर कब तक वापसी करते हैं।