हाल ही में नोकिया कंपनी ने Nokia X30 5G फोन को भारत में लॉन्च किया गया है,इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल सितम्बर में लॉन्च किया गया था।
इस फोन की कीमत की 48,999 रुपये है।यह फोन 20 फरवरी से कंपनी की वेवसाइट और अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध रहेगी। हलांकि अभी आप फोन की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं। प्री बुकिंग करने पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर दिया जाएगा।
यह फोन आइस वाइट और क्लाउडी ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या क्या फीचर है? और इसे खरीदना चाहिए या नहीं?
कंपनी ने 15 फरवरी को इस फोन को भारत में लॉन्च किया।
इसे नोकिया ने सिंगल वैरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है, कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन इको- फ्रेंडली है।इसे फोन का फ्रेम 100% रिसाईकिल एल्यूमिनियम और बैक कवर 65% रिसाईकिल प्लास्टिक से बनाया गया है।

आइए जानते हैं इसका फीचर
बैटरी- Nokia X30 5G फोन की बैटरी की बात करे तो इसकी बैटरी की क्षमता 4200 mah है,इसमें 33 वॉट फास्ट चार्ज का सपोर्ट है। कहा जा रहा है कि इसका बैटरी लाइफ 2 दिनों तक है।
हम सभी जानते हैं कि अभी के कस्टमर फोन खरीदने के पहले कैमरा को अवश्य देखते हैं।
इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल है।अल्ट्रा वाइड एंगल 13 मेगा पिक्सल का है। विडियों कॉलिंग के लिए 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। नोकिया 30 एक्स फोन के कैमरा को नाइट मोड,डार्क विजन, नाइट सेल्फी के लिए खास डिजाइन किया गया है।
वही इसके डिस्पले की बात करे तो इसमें 6.43 इंच डिस्पले दिया गया है जो 1080×2400 रिजॉल्युशन में मौजूद है। वही इसके प्रोटेक्शन के लिए अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ब्राईटनेस 700 निट्स में उपलब्ध है।
इस फोन में 90 हर्टज स्क्रीन रिफ्रेश रेट है हलांकि इसके कीमत को देखे तो यह थोड़ा कम है।
इस फोन की स्पीड तेज हो और इसमें मल्टीटास्किंग की जा सके इसलिए एड्रेनो 619L GPO के साथ स्नैपड्रैगन 695 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह फोन गेमिंग के लिए भी बेहतर है।
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी? हमें अवश्य बताए