महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी जैकलीन फर्नांडीस की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। अब एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन पर बड़ा आरोप लगाया है।
नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीस के बीच बुरी तरह ठन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा ने जैकलीन के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा ने जैकलीन के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नोरा ने इस मामले में कई मीडिया हाउस पर भी मानहानि का केस किया है।

नोरा फतेही का आरोप है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है। एक्ट्रेस का कहना है कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं।
नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने का खंडन किया है। नोरा का कहना है कि उन्होंने सुकेश से कोई गिफ्ट नहीं लिया।
नोरा ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में मीडिया ट्रायल से उनकी छवि को ठेस पहुंची है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन और नोरा दोनों ही ED के निशाने पर हैं। ED अब तक दोनों ही अभिनेत्रियों से कई बार पूछताछ कर चुकी है।

नोरा फतेही पर भी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने का आरोप है। हालांकि नोरा ने हर बार पूछताछ में इन आरोपों को गलत ही बताया है। कहा गया कि सुकेश ने नोरा फतेही के जीजा बॉबी को 65 लाख की BMW कार गिफ्ट की थी।
वहीं, जांच में सामने आया था कि सुकेश ने कार ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने ये कार लेने से इनकार कर दिया था। नोरा का कहना है कि उन्हें शुरुआत से ही इस डील पर शक था। सुकेश लगातार नोरा को फोन कर रहा था, जिसके बाद नोरा ने सुकेश का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा फतेही ने जांच के दौरान ED को बताया था कि उनकी मुलाकात एक इवेंट में सुकेश की पत्नी लीना से हुई थी। लीना ने नोरा को ब्रांडेड बैग और आईफोन दिया था। इस दौरान लीना ने नोरा से कहा कि सुकेश उनका बहुत बड़ा फैन है।
लीना ने सुकेश और नोरा की फोन पर बात कराई थी। तभी सुकेश ने नोरा से कहा था कि वो उनका बहुत बड़ा फैन है। फोन पर बातचीत होने के बाद लीना ने बताया कि सुकेश टोकन के रूप में नोरा को BMW कार देने वाला है।

बाद में जब नोरा के पास शेखर नाम के शख्स का फोन आया तो उन्होंने कार लेने से इनकार कर दिया। नोरा ने अपने रिश्तेदार बॉबी से कहा कि वो शेखर से डील न करें। यही नहीं उन्होंने बॉबी से कहा कि वो शेखर को कार के लिए मना कर दें।
बॉबी ने फिर शेखर को बताया कि नोरा को कार नहीं चाहिए। इसके बाद शेखर ने बॉबी को BMW का ऑफर दिया। बाद में दूसरी डीलिंग के तहत BMW ली गई, जो बॉबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि ये कार नोरा फतेही ने नहीं ली थी।

आपको बता दें जैकलीन फर्नांडिस को चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में शामिल किया गया है। उन्हें जांच के संबंध में ED कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिसे ED ने अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया था।
सुकेश पर कई लोगों से 200 करोड़ की ठगी का आरोप है। ED से पूछताछ में सुकेश ने बताया था, उसके और जैकलीन के बीच जनवरी 2021 में बातचीत शुरू हुई थी।