द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स बनाने जा रहे है। उन्होंने ट्वीटर पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। डायरेक्टर ने कहा है कि वह अब जल्द ही अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स पर काम शुरू करने वाले हैं।विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर शुक्रवार सुबह लिखा, ‘मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को अपनाया। बीते 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की।कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय की कहानी को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करूं।
एक ओर जहाँ उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर खूब राजनीति हुई।फिल्म को समाज को बांटने वाला और धर्मनिरपेक्ष समाज में द्वेष फैलाने वाला बताया गया तो करोडो लोग इसके समर्थन में उतर आये। वहीं अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इतिहास के एक और विवादित मुद्दे पर फिल्म बनाने की घोषणा कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।