वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) जल्द नया बदलाव करने वाला है, जिसमें सभी यूजर्स के पास अपना अकाउंट हैंडल होगा। यूट्यूब जल्द इस फीचर को रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर्स में Instagram, Twitter और TikTok जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ही यूजर का खुद का अकाउंट हैंडल होगा, जिसकी मदद से यूजर्स किसी अन्य यूजर को मेंशन कर सकेंगे।
गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी के इस फीचर्स को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। इस फीचर्स के बारे में खुद यूट्यूब ने जानकारी दी है।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा कि हम क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को सही से डिजाइन करने और व्यूअर्स से इंटरेक्ट करने के लिए एक नया फीचर्स ला रहे हैं। इस फीचर्स से क्रिएटर्स को व्यूअर्स की पसंद जानने और उनके मुताबिक कंटेंट तैयार करने में मदद मिल सकेगी।