ODI World Cup 2023 की तारीखें सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी तो वहीं 19 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 46 दिन के भीतर होंगे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच का आयोजन हो सकता है। तो भारत के कुल 12 स्टेडियमों में ये मुकाबले होंगे।
अहमदाबाद के अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में खेला जाएगा। हालांकि BCCI ने अब तक इसपर पुष्टि नहीं की है।