शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से पूछताछ खत्म हो गई है। सीसोदिया का कहना है की एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें भाजपा में शामिल होने की सलाह दी, साथ ही सीएम बनाने का ऑफर भी दिया। जिससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

सिसोदिया ने दावा किया कि सभी केस फर्जी हैं, सीबीआई ने मुझे मामले में पूछताछ के लिए नहीं बल्कि ऑपरेशन लोटस की प्रक्रिया के तहत बुलाया था। मुझसे कहा गया कि अगर आप भाजपा में शामिल नहीं हुए तो ये केस ऐसे ही चलते रहेंगे।

डिप्टी सीएम बोले, इस पर मैंने कहा कि केस तो बेबुनियाद हैं, वो तो ऐसे ही खत्म हो जाएंगे। तो मुझे जवाब मिला कि सतेंद्र जैन पर भी तो फर्जी केस हैं, लेकिन वो भी 6 महीने से जेल में बंद हैं।