हिंदुत्व पर उंगली उठाने वाले कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जी हां एक्टर ने हिंदुत्व को लेकर किए गए ट्वीट के कारण बुरी तरह से फस चुके हैं।
दरअसल एक्टिंग के साथ साथ नए नए मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देने वाले एक्टर चेतन कुमार ने एक दिन पहले यानी सोमवार को हिंदुत्व को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि
“हिंदुत्व झूठ पर बना है…भारतीय ‘राष्ट्र’ तब शुरू हुआ जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या लौटे- ये एक झूठ है। 1992: बाबरी मस्जिद ‘राम की जन्मभूमि’ है- ये एक झूठ है। 2023: उरीगौड़ा- नानजेगौड़ा टीपू के ‘हत्यारे’ हैं- ये एक झूठ है।
हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है- सत्य समानता है।” ANI के मुताबिक ये ट्वीट वायरल होने के बाद बजरंग दल के शिवकुमार ने पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
अब 22 मार्च को यानी आज चेतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।