आज भाजपा का 44वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं इस खास अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी स्थापना दिवस की बधाई देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया हैं।
पीएम मोदी ने हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं सबके लिए करते हैं लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते। भारतीय जनता पार्टी को इसी से प्रेरणा मिलती है।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर हो गए थे इसी तरह जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। हम भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से मजबूती के साथ लड़ेंगे।