उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शुरू होने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे धस गया। एक्सप्रेसवे पर पांच फीट की चौड़ाई में करीब 10 फीट का गड्ढा हो गया तो वहीं इस बीच लखनऊ की ओर से आ रही कार गड्ढे की चपेट में आ गई जिससे उस पर सवार चार लोग घायल हो गए। ये हादसा सुल्तानपुर में हलियापुर के पास हुआ तो वहीं मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने चारो घायलों को अयोध्या जिले के कुमारगंज स्थित सौ शैय्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
बता दें हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी एक्सप्रेसवे धंसने की सूचना लगते ही यूपीडा में हड़कंप मच गया रात में ही यूपीडा ने क्रेन व जेसीबी भेज कर मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करवाया और साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन रोककर छोटे वाहनों को कॉशन पर बगल से निकलवाया।
बता दें एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तो वहीं शुक्रवार की सुबह तक सड़क का गड्ढा भर दिया गया है और मौके पर हलियापुर पुलिस व यूपीडा के अधिकारी रात भर डटे रहे।