अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान। तो ये खबर आप के लिए बहुत हैं खास।
दरअसल दुनिया का सातवां अजूबा में शामिल ताजमहल के तरफ से आप को मिल रहा हैं बम्मप्पर ऑफर अगले तीन दिनों के लिए होगी ताजमहल में फ्री एंट्री।
जी हां आपने बिलकुल सही सुना शाहजहां की पुण्यतिथि के मौके पर 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आप बिना टिकट के ताजमहल में एंट्री ले सकते हैं
और साथ ही शाहजहां और मुमताज की कब्रें भी देख सकते हैं जहां नॉर्मल दिनो में जाने की अनुमति बिलकुल नही मिलती हैं।
लेकिन आप को ताजमहल में फ्री एंट्री दोपहर के 2 बजे के बाद ही मिलेगी। इस सुनहरा मौका का लाभ उठाए, जाए ताजमहल घूम कर आएं।