RRR के किस सॉन्ग को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए किया गया नॉमिनेट? जिस देश में शूट हुआ ये गाना वो बन चुका है अब एक खंडहर? जाने किस कैटेगरी में RRR को किया गया नॉमिनेट?
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो रिलीज होते ही धमाल मचा देती हैं और दर्शकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बना लेती हैं।
ठीक इसी तरह एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने भी देश विदेश में खूब नाम कमाया और अब इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट नाटु नाटु सॉन्ग
आपको बता दें इस फिल्म को इसके गाने नाटु नाटु के लिए इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
RRR केवल बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट नहीं थी बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा था। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में थे।
इस फिल्म ने 1200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। वहीं इसे विदेशों में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली है। अमेरिका और जापान में इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था।

यूक्रेन में हुआ था शूट
यही नहीं आपको बता दें RRR का नाटु नाटु सॉन्ग यूक्रेन में शूट किया गया था। जी हां वही यूक्रेन जो आज कहीं न कहीं एक तरीके से खंडहर में तब्दील हो चुका है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रूस ने मिसाइल से हमला करके यूक्रेन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। वहां पर अब तो लोग अंधेरे में रह रहे हैं क्योंकि पॉवर प्लांट भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।
आपको बता दें कि RRR के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर S.S राजामौली पिछले 3 महीनों से वहीं डटें हुए हैं। ऐसे में फिल्म का विज्यूल ग्राफिक्स को बेस्ट कैटेगरी में जगह नहीं मिलने से निश्चित ही वो निराश होंगे।

इस लिस्ट में अवतार 2 का सॉन्ग भी है शामिल
लेकिन इस फिल्म के गाने ने तो ऑस्कर अवॉर्ड के लिए अपनी जगह बना ली है। तो वहीं बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में 15 गाने और नॉमिनेट किए गए हैं। जिसमें अवतार 2 का गाना नथिंग इस लास्ट भी शामिल है।
आपको बता दें कि RRR के मेकर्स ने इस फिल्म को जिन 14 कैटेगरी में सबमिट किया था, उनमें स्क्रीनप्ले, स्कोर, एडिटिंग, साउंड, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और एडिटिंग शामिल हैं।
तो वहीं ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक होगी। नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। 95वां ऑस्कर 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा।

आपको बता दें RRR दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई थी। इसके अलावा अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता है।
आखिरी भारतीय फिल्म जिसने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाई थी वो थी साल 2001 में आशुतोष गोवारिकर की आमिर खान-स्टारर लगान।
शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली अन्य दो भारतीय फिल्में मदर इंडिया है जिसने 1958 में जगह बनाई थी। तो वहीं दूसरी सलाम बॉम्बे है जिसने 1989 में जगह बनाई थी।