ईरान में चल रहे हिजाब विरोध में महिलाओं के समर्थन के लिए अब ऑस्कर विजेताओं ने भी सपोर्ट करना शुरु कर दिया है बता दे हिजाब सही से न पहनने के आरोप में 22 वर्षीय महसा अमीनी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई इस घटना के बाद ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए प्रदर्शन करने वाली कुछ महिलाओं ने बाल काटकर हवा में लहराए। देखते ही देखते ईरान में यह ट्रेंड बन गया जो कि अब बाकी देशों में भी फैलता जा रहा है।
जी हां अब प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के समर्थन में ऑस्कर विजेताओं ने अपने बाल काट दिए हैं ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मैरिऑन कोटिलार्ड और जुलिएट बिनोशे ने अन्य अभिनेत्रियों और संगीतकारों के साथ सिर के बाल काटकर विरोध किया है और साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है बाल काटने वाली इन अभिनेत्रियों ने कहा कि ईरान में महिलाओं को आजादी मिलनी चाहिए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री बिनोशे कैंची से अपने सिर के बाल काट रही हैं बाल काटते हुए वह ‘आजादी के लिए’ बोल रही हैं इन वीडियो को ‘हैशटैग हेयर फॉर फ्रीडम’ टैग के साथ पोस्ट किया गया है। सिर्फ एक ने नहीं बल्कि कई अन्य महिलाओं ने भी बाल काटते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।