बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शुर्खियों में बने हुए हैं उनकी फिल्म लगातार फ्लॉप पे फ्लॉप हो रही हैं।
जिसकी वजह से अब गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई द कपिल शर्मा शो पर आरोप लगा रहे हैं और अक्षय कुमार से सवाल कर रहे हैं।
दरअसल फिल्मी फीवर के साथ एक इंटरव्यू में, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘बार-बार कपिल शर्मा शो में जाकर आपको मिल क्या रहा है।
वो तो अपना शो चला रहा है, उसे पब्लिक को बेवकूफ बनाना है, पब्लिक को हंसना है।
गेयटी गैलेक्सी के मालिक ने ये भी कहा कि कपिल ने उन्हें अपने शो में तीन बार आमंत्रित किया है। ‘कभी तुम्हारी तारीफ करता है, कभी कचरा करता है। ये आपको शोभा देता है?