BCCI ने पाकिस्तान दौरे पर टीम को भेजने से साफ मना कर दिया है। इसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिननी तय है।
यह टूर्नामेंट UAE में आयोजित हो सकता है। एक तरफ BCCI अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है तो दूसरी ओर PCB मेजबानी को लेकर आमादा है।
इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बौखलाहट में भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है।मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मैं तो पहले भी कहता था, नहीं आते तो भाड़ में जाएं।
हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हमारी क्रिकेट मिल रही है। ये ICC का काम है। ये चीजें अगर ICC कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी का कोई काम नहीं है।
हर देश के लिए ICC का एक नियम होना चाहिए। अगर ऐसी टीमें नहीं आती हैं, चाहे वे कितनी भी मजबूत क्यों न हों, आपको उन्हें हटा देना चाहिए।