पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर एक से बढ़कर एक खुलासे होते रहते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
नजीर ने बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए जहर दे दिया गया था। जिससे वह 8 से 10 साल तक झुझते रहे और उनका क्रिकेट करियर भी समाप्त हो गया।

नजीर ने कहा कि उन्हें मर्करी नाम का जहर दिया गया था। जिसे धीमा जहर भी कहते हैं। इमरान नजीर ने ये खुलासा एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जब मेरे इलाज के बाद MRI स्कैन समेत तमाम प्रकार की जांच हुई तब जाकर पता चला था कि मुझे मर्करी दिया गया था।