अटल बिहारी वाजपेई हमारे राजनेता थे। ये तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
वे सबसे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक फिर 1998 में फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।वे हिंदी के कवि, पत्रकार वा एक प्रखर वक्ता भी रहे। इनका जन्म सन् 1924,25 दिसंबर को ग्वालियर में हुआ था।
ये भारतीय जनसंघ के संस्थापको में से एक थे,और 1968 से 1973 तक अध्यक्ष भी रहे।
पंकज त्रिपाठी वाजपई के किरदार में

फिल्म “में अटल हूं” में पंकज त्रिपाठी कवि अटल बिहारी वाजपेई जैसी भंगिमा में दिखाते हैं। इस रूप को धारण करने के लिए पंकज त्रिपाठी ने कई घंटो तक गहन साधना सा धैर्य मेकअप के दौरान बनाए रखा।
भारतीय जनता पार्टी के नेता वा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 98वें जन्मदिन पर देश विदेश में हर किसी ने उन्हें याद किया इसी मौका पर उनकी जीवनी पर बनने जा रही फिल्म “में अटल हूं” की पहली झलक जाहिर कर दी गई हैं।

इस फिल्म में अटल जी का किरदार निभाने का मौका पंकज त्रिपाठी को मिला हैं और पंकज ने इस पहली झलक में अटल जी का जो रूप धारण किया हैं उसे देखकर सभी हैरान हैं।
फिल्म निर्माता कंपनीयो भानुशाली स्टूडिओ और लेजेंड स्टूडियोज ने पंकज त्रिपाठी की इस खास छवि को रचने के लिए दिग्गज कलाकारों की मदद ली हैं।

मेकअप और प्रोथेटिस्क के इन जानकारों ने अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के दिन तक पंकज को इस रूप में लाने के लिए महीनो तक अभ्यास किया गया हैं।
पंकज त्रिपाठी कहते हैं “में अटल हूं” के व्यक्तित्व को परदे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तित्व पर काम करना जरूरी था,यह मैं जानता हूं।
स्फूर्ति और मनोबल के आधार से में नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा ।यह अटल विश्वास मुझे हैं। “मैं अटल हूं” में पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक जीवन के साथ साथ उनके कवि वा पारिवारिक जीवन के बारे में भी दिखाया गया हैं।
लोकप्रिय जननेता होने और मानवीय गुणों से भरपूर एक उत्करिष्ट प्रशासक होने की छवियां प्रस्तुत की जायेगी।उत्कर्ष नैथानी लिखित इस फिल्म पर राष्ट्रीय पुरुष्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव काम शुरू कर चुके हैं।
विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली की टीम इस फिल्म को मिलकर बना रही हैं। फिल्म के से निर्माताओं के रूप में जीसन अहमद और शिव शर्मा भी इसे जुड़े हुए हैं।

एक्टर पंकज त्रिपाठी ऐसे कलाकार है जो बखूबी हर किरदार को निभा लेते हैं उनके होने से फिल्म में जान आ जाती हैं और जल्द ही वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की बायोग्राफी में नजर आएंगे फिल्म से पहले उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं 25 दिसंबर को हम अटल जी की जयंती मनाते हैं इसी खास मौका पर पंकज त्रिपाठी ने ऐलान किया है कि वो अटल जी की बायोग्राफी में जल्द नजर आएंगे।
उन्होंने जो पिक्चर शेयर की हैं उसमे उन्हें पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि मेकअप की वजह से वह हुबहू अटल जी के जैसे ही लग रहे।फैंस उनका यह अलग अंदाज देखकर काफी हैरान हैं।
हमारी ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे बताए और पसंद आने पर इससे लाइक और शेयर करें।
धन्यवाद