पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी कल यानी 2 फरवरी को भी जमानत नहीं मिली।
उन्हें अब 14 दिन और जेल में रहना पड़ेगा। पार्थ को मामले के अन्य आरोपियों के साथ अलीपुर की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया।
उनके वकील ने जमानत की याचिका लगाई लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। उन्हें 16 फरवरी तक जेल में रहना होगा।
पार्थ के साथ इस मामले के 6 अन्य आरोपियों अर्पिता मुखर्जी, माणिक भट्टाचार्य, प्रसन्न रॉय, प्रदीप सिंह, शांति प्रसाद सिन्हा को भी 16 फरवरी तक जेल में ही रहना होगा।
आपको बता दें पिछले करीब 8 महीने से पार्थ चटर्जी जेल में हैं। CBI के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका का विरोध करते हुए बताया कि जांच में लगातार नए तथ्य मिल रहे हैं।