बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान बस कुछ ही दिनो में रिलीज होने वाली हैं। हालंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं
आपको बता दे फिल्म पठान से शाहरुख खान बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी कर रहे हैं और इस फिल्म का पूरा बजट 250 करोड़ हैं तो वहीं बता विदेशों में’पठान’ के लिए एडवांस बुकिंग काफी पहले से ही शुरू हो गई थी जर्मनी में फिल्म के इतने टिकट्स बिक गए कि शो हाउसफुल हो गया।
अब भारत देश की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक की ए़डवांस बुकिंग से ही फिल्म पठान की 9 करोड़ की कमाई हो चुकी हैं
तो वहीं एक खबर सामने हैं कि शाहरुख खान के एक फैन ने पूरा थिएटर ही बुक कर लिया हैं जी हां शाहरुख खान का यह फैन मुंबई में रहता है और उसने मुंबई का गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया।