रिलीज होने से पहले ही फिल्म पठान को लेकर विवाद बढता ही जा रहा है। हरदिन इस फिल्म पर लोगो की टिप्पणी आती रहती है जैसे की कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोट्टम मिश्रा ने दिपिका पदुकोण की बिकनी के रंग पर सवाल उठाया था

तो वहीं अब बिहार में भाजपा के मंत्री हरि भूषण ठाकुर बलोच ने फिल्म पठान को बिहार में रिलीज होने से रोकने की धमकी दी है जी हां बलौच का कहना है कि इस फिल्म के निर्माताओं ने देश की सनातन संस्कृति को कमजोर करने का एक गंदा सा प्रयास किया है, भगवा रंग सनातन संस्कृति का प्रतीक है
आगे उन्होंने ये भी कहा कि ‘सूर्य का रंग भगवा है और यह आग का भी रंग है,फिल्म मेकर्स ने भगवा रंग को बेशर्म बता दिया है जो बहुत ही गलत है और इस पर सवाल उठना ही चाहिए।