दिल्ली में आज RJD का खुला अधिवेशन हो रहा है। लालू यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने की। लालू यादव 12वीं बार RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं।इस दौरान लालू यादव ने कहा कि देश का संविधान खत्म हो रहा है । आरएसएस के संविधान को देश में लागू किया जा रहा है। देश में तानाशाही वाले हालात, हमें एकजुट रहना है। साथ ही कहा कि भाजपा, भारत जलाओ पार्टी है। लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद किया और नेता जी अमर रहे के नारे भी लगाए।
गाली पर जमकर हुआ बवाल
रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में गाली पर जमकर बवाल मचा। तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया और बैठक से बाहर निकल गए। इधर, लालू ने भी कल के बवाल के बाद फिर से साफ कर दिया है कि पार्टी के नीतिगत फैसलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे।
तेजस्वी ने कहा सबको खुश रखना सम्भव नहीं
तेजस्वी यादव ने रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि सबको खुश रखना मुमकिन नहीं, लेकिन पार्टी के लिए साथ चलना होगा। हो सकता है मुझे आप पसंद नहीं, हो सकता है आपको मैं पसंद नहीं, लेकिन काम साथ में करना है तो साथ में चलना होगा। लड़ाई बड़ी है। तेजस्वी यादव का यह बयान आरजेडी के उन तमाम नेताओं के लिए एक संदेश है जो यह समझते हैं कि उन्होंने लालू यादव के साथ काम किया है और लालू यादव उनके सहकर्मी रहे हैं तो, ऐसे में तेजस्वी यादव ने दो टूक में यह बता दिया है कि अब राष्ट्रीय जनता दल में तेजस्वी युग की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि आप अनुशासनहीनता की हद को पार कर जाएं।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इशारों-इशारों में उन तमाम नेताओं को यह संदेश दे दिया कि जो लालू यादव के साथ काम करते थे और तेजस्वी यादव को बच्चा समझते थे या फिर राजनीतिक रूप से अपरिपक्व समझते थे। इसमें जगदानंद सिंह, श्याम रजक, शिवानंद तिवारी जैसे उन तमाम बड़े नेताओं को तेजस्वी यादव ने एक साथ मैसेज दे दिया।

तेजस्वी यादव ने यह भी साफ कर दिया कि आप जो छोटी-छोटी लड़ाइयों में पड़ जाते हैं उससे मैसेज खराब जाता है। जहां हमें अटैक करना होता है वहां हम डिफेंसिव हो जाते हैं। ऐसे में पार्टी की छवि खराब होती है। हम तैयारी 2024 की कर रहे हैं और इसमें सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा। तेजस्वी यादव के भाषण के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने यह क्लियर कर दिया लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव आरजेडी के सर्वेसर्वा है। जो भी नीतिगत फैसले और नीतिगत बयान होगा वह तेजस्वी यादव लेंगे।
आपको बता दें दिल्ली में आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। आज विधिवत रूप से लालू प्रसाद यादव को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज की बैठक में आने वाले समय में प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर आरजेडी किस तरह से काम करेगी और क्या रूपरेखा होगी इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।