बीते कुछ दिनों से पटना के गंगा घाट पर बड़ी संख्या में सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई अधिकारियों,उद्योगपतियों ने इन छात्रों के जज़्बे को सलाम करते हुए इनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
अब जानकारी मिली है कि एक स्थानीय इंजीनियर एसके झा इन छात्रों की तैयारी में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि वह हर शनिवार और रविवार को सुबह 6 बजे टेस्ट का आयोजन कराते हैं। करीब 12 से 14 हजार की संख्या में छात्र टेस्ट में शामिल होते हैं। एसके झा यह कार्य बीते दो महीने से बिना किसी शुल्क के कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी को मारने की कोशिश कर रहे हैं। हस सभी छात्र और शिक्षक इसकी ओर हर रोज एक कदम बढ़ा रहे हैं। यह सभी छात्र सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं इसलिए इनके लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे है।30 से 35 लोग पूरे हफ्ते टेस्ट पेपर को तैयार करते हैं।