केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार पर की गई टिप्पणी को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि उनका इरादा राज्य या इसके लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री और सदन के नेता गोयल ने कहा कि अगर बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वो तुरंत बयान वापस लेते हैं।
आपको बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर राज्यसभा से आरजेडी सांसद मनोज झा ने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर भाजपा नेता से माफी की मांग की थी।
मनोज झा ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने टिप्पणी की है कि, ‘इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दे’। झा ने कहा कि गोयल का यह बयान बिहार के लोगों का अपमान है।
उन्हें सभी लोगों से माफी मांगना चाहिए। जिसके बाद पियूष गोयल ने अपने उस बयान को वापस ले लिया है।