तीन साल इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद गैरी बैलेंस अब जिम्बाब्वे की ओर से डेब्यू करने को तैयार हैं। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी 15 सदस्यीय टीम में 4 बदलाव किए हैं। बैलेंस के अलावा, टीम में अन्य नए चेहरों में तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया और विक्टर न्याउची के नाम शामिल हैं।
इंग्लैंड की ओर से साल 2014 में किया था डेब्यू
इंग्लैंड की ओर से साल 2014 में एशेज सीरीज से डेब्यू करने वाले बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक के साथ कुल 1498 रन बनाए। उन्होंने अपने पहले 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा अपने 10वें टेस्ट में ही छू लिया था।
उन्होंने 17 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार किया और वो इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नंबर 3 पर खेल रहे थे।
यही नहीं इंग्लैंड टीम ने उन्हें 16 वनडे मैचों में भी आजमाया लेकिन इस दौरान वो 2 हाफ सेंचुरी के साथ सिर्फ 297 रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद जब उन्हें इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली तो उन्होंने यॉर्कशायर से भी नाता तोड़कर जिम्मबाब्वे का रुख किया और अब उन्हें अपने देश के लिए डेब्यू का इंतजार है।
2006 में ज़िम्बाब्वे की U-19 टीम के थे कप्तान
आपको बता दें कि बैलेंस साल 2006 के अंडर-19 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उनका जन्म भी ज़िम्बाब्वे में ही हुआ था।
बैलेंस ने 2013 से 2015 तक इंग्लिश टीम को अपनी सेवाएं दीं।
उन्होंने भारत के खिलाफ 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज में दो मैचों में लगातार दो शतक लगाए थे।
अगर गैरी बैलेंस के प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड पर नज़र डालें,
तो उन्होंने 170 मुकाबलों में 47.31 औसत से 11876 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 119 मैचों में 47.78 की औसत से 4540 रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं, 100 टी20 मैचों में गैरी के बल्ले से 23.16 के औसत से 1807 रन निकले हैं। उन्होंने अपने ओवरऑल क्रिकेट करियर में अभी तक 20018 रन बनाए हैं और 53 शतक जड़े हैं।
वहीं, दूसरी तरफ ज़िम्बाबवे और आयरलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को होगा, दूसरा 14 जनवरी को और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।