देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली हैं
खबरों के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने एक चैनल के चीफ फाइनेंस ऑफिसर को एक ई-मेल किया और ई-मेल के माध्यम से बदमाश ने देश के पीएम और यूपी के सीएम सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को हत्या करने की धमकी दी हैं।
इस मामले में नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।
आपको बता दें नोएडा पुलिस को इस मामले में सुराग मिल चुका हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।