हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है। पहली मूर्ति साल 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है। जिसको बनाने में 1.9 करोड़ रुपए खर्च हुए।
इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति है, जो पश्चिम दिशा में है। अब प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी मिली है कि तीसरी मूर्ति का काम शुरू हो गया है। तीसरी मूर्ति दक्षिण में रामेश्वरम में में स्थापित की जानी है। इस मौके पर पीएम ने कहा हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं। हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है। हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं, जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं।