प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। बता दे नौ दिनों के अंदर हिमाचल प्रदेश का उनका यह दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, ऊना में प्रधानमंत्री अंब अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक ‘बल्क ड्रग पार्क’ की आधारशिला रखेंगे।
तो वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पीएम मोदी की इस राज्य में नौवीं यात्रा होगी।
गर्मियों में पसीने की बदबू से पाना है छुटकारा तो करें ये काम
गर्मियों का मौसम अब जा चुका है। इस मौसम में हमें दिन भर पसीना आता है चाहे हम कोई भी...